शस्य श्यामला भारत नेपाल के सीमावर्ता भू-क्षेत्र तराई के नाम विदित धनधान्य से परिपूर्ण किन्तु शैक्षिक दृष्टि से अत्यन्त पिछड़ा तत्कालीन चौक बाजार का यह क्षेत्र शिक्षा के ज्योति के अभाव में दिशा हीन था। जिस पथ को आलोकित करने के लिए गुरू गोरक्षनाथ मन्दिर गोरखपुर के तत्कालीत महन्त युग पुरूष महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज के कृपा प्रसाद तथा उनके शिष्य परम्‌ सिद्ध युग द्रष्टा महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज के संरक्षण में गुरू श्री गोरक्षनाथ मन्दिर गोरखपुर से संचालित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के द्वारा एक नवीन प्रकल्प दिग्विजयताथ जूनियर हाई स्कूल, चौक बाजार (महराजगंज) गोरखपुर के रूप में चौक बाजार स्थित मन्दिर के कोट में वर्ष 1950 में स्थापना की गयी।

पूज्य संतों के आशीर्वाद से यह प्रकल्प पल्लवित एवं पुष्पित होते हुए निरन्तर शिक्षा एवं संस्कार की ज्योति प्रज्ज्जलित करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर हुआ। इस विद्यालय को वर्ष 1965 में जूनियर हाई स्कूल स्तर की स्थायी मान्यता प्राप्त हुयी। इसी क्रम में वर्ष 1971 में हाई स्कूल की मान्यता प्राप्त हुई इस विद्यालय के प्रांगण में पूज्य महाराज जी के आशीर्वाद से शिशुओं की शिक्षा के लिए सम्बद्ध प्राथमिक अनुभाग के रूप में वर्ष 1972 में एक प्रकल्प की स्थापना की गयी। इस विद्यालय को वर्ष 1973 में इण्टरमीडिएट कला वर्ग की मान्यता माध्यमिक शिक्षा परिषद्‌ द्वारा प्रदान की गयी उस समय से इसका नाम दिग्विजयनाथ इण्टरमीडिएट कालेज, चौक बाजार के नाम से जाना जाता है। इसी क्रम में 1996 में विद्यालय को व्यावसायिक शिक्षा की मान्यता प्रदान कर शिक्षा विभाग ने छात्र/ छात्राओं के सुनहरें भविष्य की स्थापना का एक अध्याय और जोड़ दिया जिसके माध्यम से टंकण हिन्दी व अंग्रेजी तथा रंगीन फोटोग्राफी का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र/ छात्राएं लाभान्वित हो रहें है।

वर्ष 2009 में केन्द्र सरकार ने विद्यालय को कम्प्यूटर प्रदान कर शिक्षार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध करा दिया है। सत्र 2014-15 में पूज्यपाद श्री महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आर्शीवचन एवं प्रेरणा से विद्यालय को विज्ञान वर्ग एवं वाणिज्य वर्ग की मान्यता प्राप्त हुई एवं सुयोग्य एवं कुशल अध्यापकों द्वारा कक्षायें भी संचालित हो रही है।

पूज्य महन्त जी महाराज के आर्शीवाद से विद्यालय में गुरू श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखपुर के सौजन्य से ब्रहमलीन महन्त अवेद्यनाथ निःशुल्क प्राथमिक उपचार केन्द्र चौक बाजार के नाम से स्थापित उपचार केन्द्र सम्पूर्ण विद्यालय परिवार एवं जनसमुदाय को निशुल्क चिकित्सा एवं दवा की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

यह विद्यालय अपने स्वच्छता हरे-भरे विशाल प्रांगण व 30 शिक्षण कक्ष, 4  प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन, संबद्ध प्राथमिक अनुभाग के भवन, मध्यान भोजन पाकशाला, छात्रावास आदि भव्य भवनों को सजाते व सवारते हुए माता कोटही से प्रार्थीत नित्य प्रति उत्तम शिक्षा व संस्कार तथा पाठ्य सहगामी क्रियाओं जैसे- खेलकूद, स्काउट, प्रशिक्षण, बालसभा एवं अपने संस्थापक पूज्य संतों की पुण्यतिथि कार्यक्रम एवं अन्य विविध कार्यक्रम के माध्यम से आने वाले प्रत्येक शिक्षार्थी भैया/बहनों को उत्तम शिक्षा प्रदान कर पूज्य श्री एवं जनमानस की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरता हुआ देश को सुयोग्य नागरिक एवं सरकारी सेवक तथा समाजसेवी प्रदान करते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।