विद्यालय के संस्थापक

ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज

ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज

प्रबन्धक एवं मंत्री

महन्त श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज

शस्य श्यामला भारत नेपाल के सीमावर्ता भू-क्षेत्र तराई के नाम विदित धन धान्य से परिपूर्ण किन्तु शैक्षिक दृष्टि से अत्यन्त पिछड़ा तत्कालीन चौक बाजार का यह क्षेत्र शिक्षा के ज्योति के अभाव में दिशा हीन था। जिस पथ को आलोकित करने के लिए गुरू गोरक्षनाथ मन्दिर गोरखपुर के तत्कालीत महन्त युग पुरूष महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज के कृपा प्रसाद तथा उनके शिष्य परम्‌ सिद्ध युग द्रष्टा महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज के संरक्षण में गुरू श्री गोरक्षनाथ मन्दिर गोरखपुर से संचालित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के द्वारा एक नवीन प्रकल्प दिग्विजयताथ जूनियर हाई स्कूल, चौक बाजार (महराजगंज) गोरखपुर के रूप में चौक बाजार स्थित मन्दिर के कोट में वर्ष 1950 में स्थापना की गयी। 

0 +
Students
0 +
Teachers
0 +
Alumni